Visitors have accessed this post 25 times.
सिकंदराराऊ : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस तहसील सिकंदराराऊ के तत्वाधान में जिला मुख्य आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश के निर्देशन में आर्य कन्या इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ में चल रहे तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक जनमेद यादव और महिला हेड कांस्टेबल पंकज सिंह को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य वंदना सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वचन दिया और शिविरों का निरीक्षण किया शिविर संचालक तहसील ट्रेनिंग काउंसलर तथा जिला आईटी कोऑर्डिनेटर रूपेश कुमार गौतम द्वारा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना कारी कार्यक्रम में भिन्न विद्यालयों से आने वाले स्काउट मास्टर शाह आलम, मनोज कुमार राजोरिया, शकील अहमद, कैलाश चंद्र शर्मा ,नीरज कुमार , श्यौराज सिंह एवं गाइड कैप्टन में श्रीमती संध्या जोशी, श्रीमती कंचनरानी चतुर्वेदी, श्रीमती राजवती, श्रीमती दीपिका और राज्य पुरस्कार प्राप्त गगन कुमार हिमांशु कुमार दिव्यांशी गुंजन आदि कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा शिविर में स्काउट गाइड ने टेंट बनाना बिना बर्तनों के भोजन बनाना मीनार गांठ बंधन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इनपुट : पुष्पकांत शर्मा