Visitors have accessed this post 14 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड सिकंद्राराऊ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भैया बहनों ने एटा जिला स्थित उत्तर प्रदेश के सबसे छोटा पक्षी विहार पटना पक्षी विहार का भ्रमण किया। वन विहार विद्या भारती की एक योजना है जिसमें भैया बहनों को वर्ष में एक बार शैक्षिक प्रमाण कराया जाता है। जिससे वह पुस्तक ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान को भी प्राप्त कर सकें। इस पक्षी विहार में विख्यात महादेव मंदिर जिसे पूर्णइच्छेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है के दर्शन समस्त भैया बहनों के द्वारा किए गए एवं उन्हें बताया गया कि इस पक्षी विहार में साइबेरियन सारस एवं 50,000 से अधिक पक्षी जिनमें नॉर्दर्न पिंटेल, कॉमन पोचार्ड, गैडवल, नॉर्दर्न शोवेलर और गार्गनी जैसी प्रजातियाँ शामिल हैं। शीत ऋतु के दौरान भ्रमण के लिए आते हैं। यह पक्षी विहार प्रकृति प्रेमियों और पक्षी दर्शकों के लिए एक आकर्षक स्थल है, जहाँ वे विभिन्न पक्षी प्रजातियों को देख सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं ।
विहार में भैया बहनों के साथ उनके संरक्षक आचार्य महिपाल, सतीश कुमार ,नीलम माहेश्वरी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :