Visitors have accessed this post 28 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वैदिक संस्कृति के अनुसार तुलसी पूजन किया गया । प्रातः वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार एवं समस्त आचार्य बंधु एवं बहनों व विद्यालय समस्त विद्यार्थियों के द्वारा तुलसी पूजन किया गया एवं मां तुलसी की आरती की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को तुलसी के दैवीय गुणों से परिचित कराया गया कि किस प्रकार तुलसी एक पवित्र और औषधीय पौधा है, तुलसी को हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है। जिसका उपयोग भगवान विष्णु की पूजा में किया जाता है। इसे शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, दर्द निवारक गुण होते हैं। तुलसी वायु को शुद्ध एवं कीटों को भगाने में मदद करती है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: