Visitors have accessed this post 21 times.
सिकंदराराऊ : एटा हाईवे स्थित जिमिसपुर गांव के पास एक ट्रक ने गाय को टक्कर मार दी जिसे देखने के लिए वहां से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए। इसी दौरान सड़क पर खड़ी एक कार को अनियंत्रित गति से आ रही एक ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त कार एक ऑटो से टकरा गई जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया ।
एटा रोड स्थित गांव जिमिसपुर के पास बुधवार की सुबह एक ट्रक ने गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे वाहन दुर्घटना के चलते मौके पर रुक गए। जिनमें सवार लोग दुर्घटना की शिकार गाय को देखने लगे। एक कार वहां आकर रुकी, कार में सवार लोग भी गाय देखने के लिए कार से उतरे। उक्त कार एटा रोड पर खड़ी थी कुछ लोग कार में बैठे थे कुछ कार के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान एटा की ओर से आ रही एक ईको ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार महिला सुनीता पत्नी बृजपाल उम्र 55 वर्ष निवासी गांव कमालपुर जिला फर्रुखाबाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा मुनेंद्र पुत्र अनवर सिंह, माधुरी पत्नी अनुज , गंगा सिंह पुत्र जीवाराम, राशिद पुत्र रसीद , सरोज देवी पत्नी गंगा सिंह निवासीगण सूरजपुर कुरावली मैनपुरी , ममता पत्नी राजेश निवासी खमरिया हरदोई ,सोनपाल पुत्र रामसजीवन पाल निवासी बरहमपुर चौबेपुर कानपुर , बबलू पाल पुत्र प्रेमचंद निवासी सलेमपुर कानपुर, राजेश पुत्र हरिराम निवासी खबरिया हरदोई घायल हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया तथा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :