Visitors have accessed this post 16 times.

हाथरस : दीपावली का पर्व खुशियों, प्रकाश और समाज के प्रति दया का प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए निस्वार्थ सेवा संस्थान ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मात्रछाया और नवग्रह मंदिर के बाहर अनोखे अंदाज में दीवाली का आयोजन किया। संस्था का उद्देश्य था कि इस पर्व के माध्यम से गुरुकुल और नवग्रह मंदिर के बाहर रहने वाले बच्चों में भी उत्साह और खुशी लाई जा सके।

इस आयोजन के तहत संस्थान के सदस्यों ने मात्र छाया साधना केन्द्र के बच्चों को मिठाइयाँ, नए कपड़े, पटाखे और स्कूल बैग वितरित किए। बच्चों की खुशी देखने लायक थी, उनके चेहरे पर मुस्कान और आँखों में चमक थी। बच्चों ने संस्था के इस कार्य के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वे खुद को परिवार का हिस्सा महसूस कर रहे हैं।
नवग्रह मंदिर के पास रहने वाले बच्चों के बीच भी दीवाली के उपहार बाँटे गए। संस्थान ने इन बच्चों को भी मिठाइयाँ, पटाखे और कपड़े दिए। इससे बच्चों में उत्साह और आनंद का माहौल बना। बच्चों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने जीवन में दीवाली के तोहफे प्राप्त किए, और यह अनुभव उनके लिए विशेष रहा।
संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक खुशियाँ पहुँचाना है, ताकि सभी को इस पर्व में शामिल किया जा सके। इस पहल ने उन बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग बिखेरे जो समाज में अक्सर अनदेखे रह जाते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल, रवीन्द्र सिंह, वरुण अग्रवाल, लोकेश सिंघल, निश्कर्ष गर्ग , मयंक ठाकुर , सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, नरेश दिवाकर , संदीप गोयल , विशाल सोनी,मनीष कुमार मित्तल, मुकुंद मित्तल, स्वदेश वार्ष्णेय, ,आशीष अग्रवाल , टेकपाल कुशवाह, , आतिश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे |