Visitors have accessed this post 35 times.

हाथरस : उद्यान एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग ( उ.प्र.) द्वारा मंडी समिति स्थित केंद्र पर आयोजित 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने माँ शारदे के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया

इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रयोग में आने वाली सामिग्री युक्त किट प्रदान की तथा पालिकाध्यक्ष ने संबोधित कर सरकार की स्वरोजगार की दिशा में इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु नव-युवक एवं नव-युवतियों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के समस्त पहलुओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अपनी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने हेतु कुशल बनाया जा रहा है । प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा कम पूंजी में अपना उद्यम शुरू कर सकते हैं ।
इस अवसर पर केंद्र प्रभारी योगेश्वरी देवी , बलवीर (प्रभारी आगरा), विनोद कुमार शर्मा (सेवानिवृत प्रभारी), निर्मल प्रकाश मिश्रा, वेटेनरी आफिसर, डॉ गोपाल सिंह , वेटेनरी फार्मासिस्ट सवी कुमारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।