breaking 1

Visitors have accessed this post 42 times.

सिकंदराराऊ : लेखपाल द्वारा गाँव भिसी मिर्जापुर में पुरानी जमीन को बिना पैमाइश के आदेश के ही सरकारी जमीन रास्ते पर अवैध निर्माण कराया जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। शिकायतकर्ता श्री ठाकुर जी महाराज विराजमान मंदिर सेवा समिति भिसी मिर्जापुर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि मौजा भिसी मिर्जापुर पर तैनात लेखपाल ने गत 16 अक्टूबर को गाटा संख्या 1378 रखवा 0.173 हेक्टेयर काश्तकार विनीता देवी पत्नी अरुण कुमार निवासी भिसी मिर्जापुर की पुरानी दादालाई जमीन की पैमाइश बिना धारा 24 के अंतर्गत जो कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उप जिलाधिकारी के आदेश अनुसार कानूनगो द्वारा टीम बनाकर पड़ोसी काश्तकार को सूचित करके की जाती है उक्त नियमों को ताक में रखकर उक्त नियम एवं आदेशों का कोई भी पालन नहीं किया गया है । दबंगई से गाटा संख्या 1378 से गाटा संख्या 1377 रास्ता की भी पैमाइश को भी उसी के गाटा में बताकर रातों-रात जेसीबी मशीन द्वारा नींव खुदवा कर रास्ते पर पक्के निर्माण की तैयारी कर दी और मौके पर ईंट मंगाई गई हैं। वहीं पर ठाकुर समाज के पूर्वज महाराणा प्रताप व हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगी हुई हैं।
उक्त लेखपाल उक्त मूर्तियों को हटाने के उद्देश्य से अनाधिकार दबाव बना रहे हैं। जिससे ठाकुर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर झगड़ा होने की पूर्ण संभावना है। यदि वहां से उपरोक्त मूर्तियों को हटाया गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं समाज में सद्भावना के उद्देश्य पर हमारी समिति लगातार समाज के काम कर रही है । उन्होंने आरोप लगाया है कि इसलिए लेखपाल हमसे द्वेष मानते हैं। हमें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तरह-तरह की टिप्पणी करके हमारे चरित्र पर भी उंगली उठाते हैं। उन्होंने लेखपाल पर मोटा धान ऐठ कर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार सिकंद्राराऊ को शिकायत का निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-