Visitors have accessed this post 80 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित एक युवक की सहायता के लिए आगे आया है। हाथरस निवासी वर्मा कॉलोनी प्रदीप वर्मा के बेटे नवीन वर्मा जिसकी उम्र लगभग 24 साल है एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी से पीड़ित है | नवीन की स्थिति में तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है और इसका इलाज जयपुर के अस्पताल में चल रहा है | इस उपचार का वित्तीय बोझ परिवार पर भारी हैं एवं पिता प्रदीप वर्मा ही घर में कमाता है और घर का सारा खर्चा उठाता है |

अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने इसकी जानकारी मिलते ही संस्था द्वारा तुरंत इंस्पेक्शन किया गया एवं सभी रिपोर्ट्स तथा जाँच चेक करायी गई साथ ही रिपोर्ट्स से संतुष्टि होने के बाद संस्था द्वारा प्रदीप वर्मा को मदद के लिए आश्वासन दिया | प्रदीप वर्मा जी को संस्था की ओर सहायता राशि का एक चेक मदद स्वरूप दिया गया |
एवं आगे भी हर संभव मदद का वादा भी किया।
इसी के साथ निस्वार्थ सेवा संस्थान अपने मानवीय कार्यों, जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जाना जाता है साथ ही निरंतर सेवा क्षेत्र में अग्रिम रूप से कार्य कर रहा हे एवं जन समुदाय से विनम्र विनती है इनकी ज्यादा से ज्यादा सहायता करते हुए प्रार्थना करे की जल्द से जल्द वह बच्चा ठीक हो जाए ।
इस दौरान संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , तरुण राघव, आशीष अग्रवाल , टेकपाल कुशवाह , विशाल सोनी आदि उपस्थित रहे ।