Visitors have accessed this post 27 times.

सिकंदराराऊ : आयोजित श्री राम लीला महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि , पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया । इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वैभव वार्ष्णेय ने पूरी कमेटी के साथ अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीलाओं का आयोजन इसी तरह होते रहना चाहिए। इससे समाज में सदाचार एवं सामाजिकता पैदा होती है। उन्होंने स्वयं को जनता का सेवक बताते हुए कहा के सिकंदराराऊ के लोगों द्वारा जब-जब मुझे याद किया जाएगा, मैं उनके बीच में तत्पर रहूंगी।
सांसद अनूप बाल्मीकि ने कहा कि प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण करा कर भाजपा सरकार ने एक इतिहास रचा है। हाथरस की जनता ने मुझे अपार प्यार एवं स्नेह दिया है।
इस दौरान भाजपा नेता पंकज गुप्ता, सूरज वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, विशाल दरगड, वीरेंद्र शर्मा , आकाश दीक्षित, दुर्गेश पचौरी, मयंक उपाध्याय, केके राघव, विशाल चौहान, शैलू यादव, रंजीत पौरुष एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय,प्रवीण वार्ष्णेय, मूलचंद्र वार्ष्णेय , वैभव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: