Visitors have accessed this post 22 times.

सिकंदराराऊ : नगर के रामलीला मंच पर आयोजित श्री रासलीला महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख दवा व्यवसायी एवं भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राघव एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतार कर एवं पूजा अर्चना करके किया।
उद्घाटन कर्ता देवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि परंपरागत रूप से वर्षों से चली आ रही रामलीला हमारी पुरानी संस्कृति की पहचान है । भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। जिन्होंने सिर्फ एक वचन को निभाने के लिए अपना 14 वर्ष का जीवन में वन में व्यतीत किया।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि पुरानी परंपराओं में श्री रामलीला महोत्सव से आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
आयोजकों द्वारा भाजपा नेता एवं प्रमुख दवा व्यवसायी देवेंद्र सिंह राघव तथा भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का पगड़ी एवं पटका तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान, जयपाल सिंह चौहान, बबलू सिसोदिया,,दीपक प्रधान, गौरेश चौहान , धर्मेंद्र चौहान , नरेंद्र सिंह जादौन, अध्यक्ष वैभव वार्ष्णेय , अनिकेत गुप्ता , विकास वार्ष्णेय (देवा ) , विशाल दरगढ़ , गिरीश मोहन गुप्ता , पिंटू नेता जी , प्रवीण वार्ष्णेय , विशाल वार्ष्णेय , श्यामूर्ति वार्ष्णेय , सूरज वार्ष्णेय , मुकुल गुप्ता , अभितेष राजा जी , पारस गुप्ता , अमित धारा , विनय माहेश्वरी , अमर दरगढ़ , देवेंद्र गुप्ता , अखिल वार्ष्णेय , वैभव गुप्ता , प्रिंस गुप्ता , भानु सक्सेना , राज वार्ष्णेय , हर्षित वार्ष्णेय , शरद गुप्ता , ध्रुव वार्ष्णेय , सुयश वार्ष्णेय , आकाश शर्मा , मोनू माहेश्वरी, तनिष्क वार्ष्णेय , राघव वार्ष्णेय , मीरा माहेश्वरी , नीलम माहेश्वरी , मीना माहेश्वरी , सोनू चौहान , विशाल राज चौहान , विनय चतुर्वेदी , मोहित मोनू , पवन वार्ष्णेय , गोपाल पाठक आदि मौजूद रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: