Visitors have accessed this post 18 times.

हाथरस : जिला बागला अस्पताल में उस वक्त खलबली मच गई। जब एक व्यक्ति दवा लेने आया और वह एक्सरे कक्ष में बंद हो गया। यानी जिला अस्पताल की ओपीडी बंद होने के बाद स्वास्थ्यकर्मी बिना देखे जिला अस्पताल की ओपीडी कक्ष का ताला लगाकर चले गए। बाद में एक्सरे कक्ष से व्यक्त्ति की आवाजें आई तो कुछ लोगों ने अस्पताल में लगे जंगलों से देखा तो एक व्यक्ति अन्दर खड़ा हुआ और वह बाहर आने की बोलने लगा। जिसके बाद कुछ लोगों ने मामले की जानकारी इमरजेन्सी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी को दी। जिसके बाद ओपीडी कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। और लोगों ने व्यक्ति से जानकारी की तो उसके बताया कि वह अस्पताल में दवा लेने आया था और तभी उसके पेट में दर्द हुआ तो वह अस्पताल में बने शौचालय में शौच करने चला गया तभी सभी स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी का समय 2 बजे के बाद ओपीडी को बंद कर वहां से चले गए। एक्सरे कक्ष में बंद व्यक्ति ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी व्यक्ति को देखे ऐसे अस्पताल की ओपीडी बंद कर चले जाना अगर किसी व्यक्त्ति की ज्यादा तबीयत खराब हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। काफी देर बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक्सरे कक्ष का ताला खोला और व्यक्ति को बाहर निकाली जिसके बाद व्यक्ति ने राहत की सास ली।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें: