
Visitors have accessed this post 182 times.
सिकन्दराराऊ । स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवरात्रि के प्रथम दिन व्रत रह रहीं 201 कन्याओं को पूजन कर फलाहार कराया गया ।
विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया एवं प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने पूर्ण विधि विधान के साथ कन्याओं के पग पखार कर कुमकुम तिलक लगाकर पूजन ,आरती कर दूध के साथ फलाहार कराया ।
इस अवसर पर प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि माँ जगदम्बा स्वयं कन्या रूप में इस धरती पर रहती है जो लोग कन्याओं का पूजन करते हैं मां स्वयं उनके सारे कष्ट हर लेती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से टोड़ी सिंह गौतम ,दिग्विजय सिंह यादव, संजीव चौहान ,प्रियंक पुंडीर ,अमित कुमार, श्रीमती कमलेश पुंढीर,नीलेश यादव, दिनेश यादव ,नेहा कुमारी मंजू रानी ,सीमा शर्मा ,मोहिनी यादव , रोहिणी कुमारी आदि लोग मौजूद थे ।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी