Visitors have accessed this post 49 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ श्यामवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना सिकन्द्राराऊ पर क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे । माटिंग के दौरान उपस्थित सभी लोगों से क्षेत्र में निकाले जाने वाली शोभायात्राओं एवं उनके प्रस्तावित रूट के बारे मे जानकारी की गयी तथा शोभायात्रा के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
बैठक के दौरान गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं से आह्वान किया गया कि कि त्यौहार पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से सम्पन्न कराये जाएं एवं त्यौहार के दौरान परंपरागत तरीके से ही शोभायात्रा जुलूस निकाले जाए तथा कोई भी शोभायात्रा, जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले शोभायात्रा, जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार संपन्न कराया जा सकें । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्योहारों के दौरान डीजे आदि ध्वनि विस्तार यंत्र निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही बजाए जाए, नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । आगामी त्यौहार नवरात्रि मे जिन स्थानों पर प्रतिमाओ को स्थापित किया जायेगा उनकी परमीशन से पूर्व स्थानों का निरीक्षण किया जायेगा । सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद हाथरस में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे । बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ द्वारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया गया तथा सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को जागरूक किया गया । किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी