Visitors have accessed this post 32 times.

हाथरस : 3 अक्टूबर से मां शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाले है ऐसे में बाजारों में रौनक बढने लगी है। इधर, देवी मन्दिरों भी रंगाई पताई का कार्य भी तैजी से चल रहा है। बाजारों में माता रानी की पूजा अर्चना के सामाग्री दुकानें सजने लगी है।

दरसल – बता दे कि 3 अक्टूबर 2024 यानी दिन गुरुवार से मां भवगती के शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाले है, ऐसे में शहर की पूजा से जड़ी सामाग्री की दुकानें भी चुनरियां व मातारानी पूजा की सामाग्री आदि से सजने लगी है। तो वही शहर के देवी मन्दिरों पर भी रगाई पुताई का कार्य भी तेज हो गया। वही मन्दिरों पर नवरात्रियों के दौरान प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाता है।

शहर प्रमुख देवी मन्दिर-

शहर प्रमुख बौहरे वाली देवी, रमनपुर स्थित चामुण्डा देवी, चामण्ड गेट स्थित चामुण्डा देवी, किला स्थित पथवारी देवी, सासनी स्थित कंकाली देवी, चन्दपा बिसाना स्थित मां तारागढ वाली देवी, सहपऊ मां भद्रकाली देवी सहित जनपद के प्रमुख स्थानों पर विराजमान है।

नवरात्रि के दौरान प्रमुख देवी मन्दिरों के दर्शन करायेगा टीवी 30 न्यूज चैनल

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :