Visitors have accessed this post 62 times.

हसायन : विकासखंड क्षेत्र के गांव कानऊ में हर साल की भांति इस वर्ष भी विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है कबड्डी का शुभारंभ रिंकू सिंह जादौन जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया कबड्डी टूर्नामेंट कमेटी के द्वारा रिंकू सिंह जादौन को पटवा व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण प्रवेश का हिस्सा है ऐसी प्रतियोगिताएं लगातार होनी चाहिए जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके यह कबड्डी टूर्नामेंट दे और नाइट में चलेगा रेफरी का निर्णय सर्वमान्य होगा और हारा हुआ खिलाड़ी किसी भी टीम में नहीं खेलेगा सभी टीमों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है और विजेता टीम को कमेटी की तरफ से प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये द्वितीय विजेता टीम को₹15000 तृतीय विजेता टीम को 5100 का नगद इनाम दिया जाएगा यह कमेटी का निर्णय है l

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-