{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 22 times.

हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री एवं जनपद हाथरस की नव नियुक्त प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रथम बार आगमन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य का 51 किलो की बड़ी माला एवं विशाल बुर्ज देकर सम्मानित किया गया,स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेबी रानी मोर्य मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनकी दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनायें देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे हाथरस जनपद का प्रभारी मंत्री बनाकर यहां की जनता की सेवा करने का जो मोका दिया है उसके लिए मैं मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। हम सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मिलकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ मिले इसके लिए प्रयास करेंगे एवं कार्यकर्ताओं की जो समस्याएं हैं उनका भी अधिकारियों के साथ बैठकर समाधान करेंगे, उन्होने केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजनाओं जिसका लाभ देश के सभी 60 वर्ष से ऊपर की महिला एवं 70 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों को आयुष्मान योजना के तहत उनके इलाज की व्यवस्था की जायेगी एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर 70 बहनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी सौंपी जिसमें 56 मुस्लिम बहनों को चाबी दी और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शब्बीर अहमद से आग्रह किया कि वह अपने समाज के लोगों के पास जाकर यह बतायें कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र पार्टी ऐसी है जिसमें बिना भेदभाव के सभी समाज के वर्गों को लाभ दिया जाता है, अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी ने सर्वप्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं प्रभारी मंत्री बेबी रानी मोर्य के प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी हाथरस के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तत्पश्चात प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा भारी बरसात में बड़ी संख्या में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति थी, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने किया।

कार्यक्रम में सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, अध्यक्ष जिला पंचायत सीमा उपाध्याय, श्वेता चौधरी, पूनम पाण्डेय, रामेश्वर उपाध्याय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, हर्षकान्त कुशवाह, महेन्द्र सिंह आचार्य, सत्यपाल सिंह मदनावत, कुसुमा देवी मदनावत, हरीशंकर राना, अनुराग अग्निहोत्री, अविनाश तिवारी, भीकम सिंह चौहान, अनिल सिसौदिया, सुनील गौतम, ब्रजेश चौहान, सन्तराज, विष्णु बघेल, हरीश सेंगर, डा0 एसपीएस चौहान, जयपाल सिंह चौहान, शालिनी पाठक, अखिलेश गुप्ता, बाला शर्मा, रामवीर सिंह माहौर, मोहित बघेल, दिलीप मित्तल, राजेश सिंह गुड्डू, नरेन्द्र सिंह जादौन, रामकुमार माहेश्वरी, भूपेन्द्र कौशिक, मूलचन्द वार्ष्णेय, शिवदेव दीक्षित, दीपक उपाध्याय, ओजवीर राणा, सचिन दीक्षित, नीरेश सिंह, अंशुल शर्मा, अनिल पाराशर, राजपाल सिंह, डम्वेश चक, विक्रम सिंह जादौन, पंकज पलावत, विवेक गुप्ता, रमेश राजपूत, योगेन्द्र गहलौत, भोला सिंह रावत, ऊषा पाठक, ओमवीर सिंह प्रधान, गिरीश सेंगर, सुरेश आदि सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यह भी देखें :