Visitors have accessed this post 34 times.

हाथरस जंक्शन : पुलिस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रन्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे चोरी किये हुये कान के टाप्स, नाक का मोती व 20700 रू नगद चोरी के बरामद किये है। अवगत कराना है कि 04 सितम्बर 2024 को गौहरबानों पत्नी भूरे खाँ निवासी पोस्ट आफिस के पीछे कस्वा जंक्शन थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा उसके कमरे का ताला तोडकर बैग में रखे एक जोडी टाप्स, एक नाक का मोती एवं नगदी चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी थाना हाथरस जंक्शन को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को हाजीपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक जोडी कान के टोप्स, 01 नाक का मोती पीली धतु एवं 5400 रुपये नगद बरामद किये है। पुलिस ने हरिओम शर्मा पुत्र राम कृष्ण शर्मा निवासी मोहल्ला शिवपुरी डाक घर के पीछे कस्वा व थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार, उ०नि० उमेश तिवारी, का० परीक्षित वालियान, हो०गा० हरिओम शर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-