Visitors have accessed this post 55 times.

सिकंदराराऊ । सोमवार को ब्लॉक परिसर में विकासखंड स्तरीय खरीफ कृषि गोष्ठी का आयोजन पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें परियोजना निदेशक आत्मा हरिओम शर्मा ने वैल्यू एडिशन प्रोसेसिंग एवं उद्यानिक फसलों की नई किस्में, स्टार्टअप के बारे में किसानों को बताया।

कृषि विज्ञान केंद्र डॉ एस आर सिंह ने पादप रक्षा एवं जल संरक्षण कम जल मांग वाली फसलों के बारे में बताया। इसके साथ-साथ कृषकों के स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में महिला समूह एवं कृषकों सभी पंचायत से भाग लिया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र शर्मा , उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अशोक गौतम, एडीओ कृषि सत्यनारायण पाठक एवं आत्मा तथा कृषि संबंधित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी

यह भी देखें : हाथरस के इस पिता की हो रही हर ओर चर्चा