Visitors have accessed this post 119 times.
हाथरस : पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव बामोली स्थित उनके स्मारक पर आयोजित हवन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी ने उनके गांव पहुंचकर उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगो में ब्रज बहादुर जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ,मनोज शर्मा, डॉ प्रवीण रावत ,श्याम अग्निहोत्री प्रधान बेरगांव ,अनिल शर्मा विभाग संयोजक धर्म जागरण समन्वय आर0एस0एस ,कप्तान सिंह ठेनुआ बृज क्षेत्र महामंत्री पिछडा वर्ग , रामकुमार वर्मा , सुरेश प्रताप गांधी जी पूर्व विधायक सिकंद्राराऊ, देवदत्त वर्मा , अनुज चैधरी क्षेत्रिय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा , मदन फौजी दरकोली व आदि लोग उपस्थित रहे ।