Visitors have accessed this post 260 times.
हसायन : भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के दिन ब्लॉक हसायन स्थित ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने विज्ञान आधारित पोस्टर बनाओ प्रतिगोगिता में सम्मिलित हुए एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों ने विज्ञान के शिक्षकों के दिशानिर्देश के अंतर्गत ग्रुप बनाकर विज्ञान के सुंदर एवं कलात्मक चित्र बनाये और अपनी रचनात्मक कार्यशैली का प्रदर्शन किया ।
23 अगस्त 2023 को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की । इसके साथ ही, भारत चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बन गया और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र के पास उतरने वाला पहला देश बन गया। सॉफ्ट-लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर की सफल तैनाती की गई। इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को भारत में “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” के रूप में घोषित किया। विद्यार्थियों को प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री सुभाष यादव जी, प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर एवं विज्ञान के शिक्षक मोहम्मद हसीन, हिमांशु सारस्वत , ज्योति पाल व सुषमा कुशवाहा उपस्थित रहें ।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-