Visitors have accessed this post 119 times.
सिकंदराराऊ : शिशु शिक्षा मन्दिर आवासीय विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्क्रतिक समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया l ध्वजारोहण विद्यालय के संस्थापक रमेश चतुर्वेदी,ऊषा देवी, राकेश सेंगर सभासद, डॉ शोएब अख्तर,डॉ बिलाल अहमद, केके शर्मा ने कियाl कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके की एवं संचालन प्रधानाचार्य राजीव चतुर्वेदी ने किया l
नगर के प्रमुख चिकित्सक डा.नसीम अहमद ने कहा कि बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।
डा.जाहिद हुसेन ने कहा कि आज सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान स्वंत्रता सनानियों के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते हैं।
डा.शोएव अख्तर एवं डॉ बिलाल अहमद ने कहा कि भारत ही हमारी मातृभूमि है और हम आज़ाद भारत के आज़ाद नागरिक हैं।
प्रधानाचार्य राजीव चतुर्वेदी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया l
इस अवसर पर संस्थापक रमेश चतुर्वेदी , पूर्व प्रधानाध्यापिका ऊषा देवी, राजीव चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, अंजली रावत, उपासना मिश्रा, दीक्षा चतुर्वेदी, भूमि शर्मा आदि मौजूद थे l
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-