Visitors have accessed this post 101 times.

सिकंदराराऊ : प्रबुद्ध भारती बाल विहार विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की निदेशक श्रीमती निर्मला शैलानी के निर्देशन में समाज प्रिय रत्न एडवोकेट द्वारा धवजारोहण किया गया । विद्यालय के प्रबंधक प्रबुद्घ शैलानी ने छात्र छात्राओं को आजादी में शहीद वीरों की वीरगाथाएं बताई। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन आयुष शैलानी ने किया।
कार्यक्रम समापन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज प्रिय रत्न, सिद्धार्थ शैलानी , वीरेन्द्र पाल शैलानी, मनोज कुमार, अवनीश गौतम, पूर्व चेयरमैन विमलेश शैलानी, सुमन शैलानी, विनीता शैलानी, हर्ष वर्धन, यश वर्धन, संदीप, शिवम, नदीम, अर्चना, अंजली, सना सैफी, उमरा, शालिनी, कृष्णा, तुलसी, आयशा, सानिया, नदीम आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY  CHATURVEDI

यह भी देखें :-