Visitors have accessed this post 149 times.
हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में बड़े धूम धाम से मनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, ध्वजा रोहण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही ,कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन ही भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी, देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्र सपूतों ने वलिदान दिए और बहुत कष्ट सहन किये उसको याद करने का दिन है , कार्यक्रम में बोलते सांसद हाथरस अनूप प्रधान बाल्मीकि ने कहा कि वर्तमान समय में जो युवा पीढ़ी यह आजादी के संघर्ष और लोकतंत्र के महत्व को बेहतर ढंग से नहीं जानती है कई विचारधाराओं में बटी हुई पीढ़ी गुमराही के एक चौराहे पर खड़ी है ऐसे में उनको देश के इतिहास और वर्तमान से जोड़ना जरुरी है इसीलिए आज पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है,अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि आज हम आजादी के खुले माहौल में सांस ले रहे है , ये उन सभी शहीदों की बजह से है जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए हँसते- हँसते अपने प्राणों की आहूति दी , स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लहराते हुए तिरंगे को देखना चाहे वह लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में हो या हमारे आस – पास हो हमारे ह्रदय को उत्साह से भर देता है यह उत्सव 140 करोड़ से अधिक देशवासियों के साथ अपने इस महान देश का हिस्सा होने की हमारी ख़ुशी को अभिव्यक्त करता है जिस तरह हम अपने परिवार के साथ विभिन्न त्यौहार मनाते है उसी तरह हम स्वतंत्रता दिवस को अपने परिवार के साथ मनाते है जिसके सदस्य हमारे देश के सभी देशवासी है, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा कि यह बोध हमें उन दिनों की याद दिलाता है जब हमारा देश, विदेशी शासन के अधीन था, राष्ट्र – भक्ति और वीरता से ओत – प्रोत देश प्रेमियों ने अनेक जोखिम उठाए और बलिदान दिए मैं उनकी पावन स्मृति को नमन करती हूँ , इस कार्यक्रम में हरिशंकर राना, रुपेश उपाध्याय, संतराज सिंह, रामवीर सिंह भैयाजी, प्रभा सिंह, रामवीर सिंह परमार, सत्यपाल सिंह मदनावत, रामकुमार माहेश्वरी, संदीप जादौन, हरीश सेंगर, विष्णु बघेल, सुनीता वर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, तपन जौहर, मूलचंद वार्ष्णेय, भीकम सिंह चौहान, सुनीता वर्मा, सतेन्द्र सिंह, राजेश सिंह गुड्डू, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, वीरेन्द्र सिंह कप्तान , शालिनी पाठक, भूपेंद्र कौशिक ,सोनिया नारंग, गिरीश सेंगर, दिलीप मित्तल,चरन सिंह सागर भोला सिंह रावत, विपुल लुहारिया, डा० आर०सी० गोला, शिवशंकर गुलाठी, डम्वेश चक, अरुण उपाध्याय, दीपक वार्ष्णेय आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।