breaking 1

Visitors have accessed this post 55 times.

सिकंदराराऊ : नगर के अमोल चंद पब्लिक स्कूल में 1अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं श्रॉफ आई सेण्टर वृन्दाबन द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियविंद ओप्रेशन कैंप का आयोजन श्री अमोल चंद वार्ष्णेय सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सामाजिक सस्था द्वारा कराया जा रहा है। मानव कल्याण सामाजिक संस्थ के संस्थपक अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय हाथरस एवं सिकन्दराराऊ के पदाधिकारियों बबलू सिसोदिया, ब्रज बिहारी कौशिक,विष्णु वार्ष्णेय, विकाश वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, चंचल गुप्ता ने बताया कि यह कैंप बिलकुल निशुल्क लगाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शेखर सर्राफ हॉस्पिटल अलीगढ के डॉक्टर्स की टीम आ रही है जिसमें सभी तरह के बीमारी जैसे किडनी, लिवर, टी बी, शुगर, ब्लड प्रेसर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा जांच बिलकुल निशुल्क कराई जाएगी एवं प्रति वर्ष की भांति रक्तदान शिविर जय केला माई ब्लड बैंक द्वारा किया जा रहा है ।
संस्था के सचिव अलकेश यादव ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उनके अनुसार कोई भी दानदाता ब्लड का दान देता है तो उसके खुद के शरीर को तो लाभ तो होता ही है वरन तीन और व्यक्तियों की जान भी बचती है। इस अवसर पर प्रेस वार्ता कर सभी पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था के संस्थापक विपिन वार्ष्णेय के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है तथा सिकन्दराराऊ एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों से आव्हान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर लाभ उठाएं व लाचार और कमजोर लोगों को केम्प में पहुँचायें।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-