Visitors have accessed this post 121 times.
सिकंदराराऊ : अलीगढ़ राजमार्ग पर स्थित केजी एन पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मोबाइल एवं टैबलेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट बांटने की योजना शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए है। भाजपा ससरकार की विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। मोदी के नेतृत्व में सबका साथ व सबका विकास का सपना साकार हो रहा है
संचालन कर रहे भानु प्रताप सक्सेना ने कहा कि जो छात्र कभी बेहतर शिक्षा के लिए सोचा करते थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को मोबाइल और टैबलेट देकर उनके शैक्षणिक जीवन को सही दिशा देने का काम किया है।
साथ ही छात्र छात्राओं ने कहा कि इस प्रकार की योजना से हमें शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा और हम सभी छात्र उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के लिए आभारी हैं।
कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी एवं समस्त केजी एन पीजी कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-