Visitors have accessed this post 67 times.

सिकंदराराऊ : विश्व हिंदू परिषद देश की एकता अखंडता समृद्धि एक बार पुनः विश्व गुरु की भूमिका में भारत का परचम लहराये, इस कामना को लेकर विगत दो वर्षों से नगर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ प्रभु श्री राम जी का संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा कार्यकर्ता एवं सनातन धर्म के लिए समर्पित युवाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस बार का आयोजन  पंत चौराहा परशुराम वाटिका स्थित स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा स्वाधीनता सेनानी स्मारक पर भव्य आयोजन भानु प्रकाश सक्सेना, पवन वार्ष्णेय, उदय प्रताप, नीरू यादव  के संयोजन में संपन्न हुआ। आधुनिक वाद्य यंत्रों पर श्री राम नाम संकीर्तन प्रभु श्री राम जी के अनंत भक्त हनुमान जी के हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करके देश की एकता , अखंडता, समृद्धि , सनातन का का पूरे विश्व पर एक बार पुनः विजय पताका लहराए। भारत विश्व गुरु बने। प्रभु श्री राम भक्त श्री हनुमान जी के चरणों में कामना प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी चेतन शर्मा, बबलू सिसोदिया, लक्ष्मण शर्मा, बृज बिहारी कौशिक, तरुण शर्मा, पारस शर्मा  , प्रिंस ठाकुर, लकी शर्मा , रायसिंह यादव , अनेक पाल चौहान , सौरभ, केशव, शिवम, मोहित, अभिषेक चौहान, अरुण, दीपक सक्सेना आदि सनातन प्रेमियों द्वारा सामूहिक आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया। पूरा धार्मिक आयोजन राष्ट्र भक्ति सनातन संस्कृति से औत प्रोत नजर आया। इस कार्यक्रम से नगर के युवाओं में अपने धर्म, संस्कृति , पूजा पाठ के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। विश्व हिंदू परिषद की यह पहल हिंदुत्व का अलख जगा रही है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-