Visitors have accessed this post 88 times.

सिकंदराराऊ : कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस द्वारा ग्राम- बाबस विकास खंड हसायन में कृषक महिलाओं को “अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन” के अंतर्गत “हस्तचालित ट्यूबलर मक्का छीलक यंत्र” द्वारा भुट्टा से मक्का का दाना निकालने का प्रर्दशन किया गया l हस्तचालित मक्का छीलक यंत्र को बिना किसी लागत जैसे- बिजली डीजल आदि के आसानी से चलाया जा सकता है l इस यंत्र के द्वारा खेतिहर महिलाए यदि मक्का के दाने को भुट्टा से निकलती हैं, तो वो अपने श्रम को कम करने के साथ थकान से भी बच सकती है और इस यंत्र से एक घंटे मै लगभग 30 किलोग्राम तक मक्का के दानों को भुट्टे से निकाल सकती हैl जबकि महिलाएं हाथ से मक्के का दाना भुट्टे से निकालने में एक घंटे में 14 किलोग्राम तक ही निकाल पाती है l इस प्रदर्शन कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. ए.के.सिंह, आयोजक गृह वैज्ञानिक डा.पुष्पा देवी, कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डा . कमलकांत उपस्थित रहे l साथ ही गांव की लगभग 20 प्रगतिशील खेतिहर महिलाओं ने प्रतिभाग किया l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-