Visitors have accessed this post 112 times.

सिकंदराराऊ : माँ पथवारी बृजेश्वरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। प्रातः भोर बेला में मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा माता रानी का दुर्गा सप्तशती के दुर्गा स्तोत्रतम मत्रों के साथ महा अभिषेक विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण कर मनोहारी अलौकिक शृंगार किया गया। ज्योतिषाचार्य पंडित सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में दुर्गा महायज्ञ में दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं गोपाल सहस्त्रनाम के साथ यजमान धर्मेंद्र शर्मा , मंजू शर्मा, चेतन शर्मा , सौरभ माहेश्वरी, विश्वजीत वर्मा, पारस शर्मा, दीपक शर्मा आदि ने यज्ञ बेदी में आहुतियां देकर भारत देश की खुशहाली, उन्नति , तरक्की , सनातन संस्कृति , सनातन धर्म की विजय पताका पूरे विश्व पर फहराने की कामना के साथ एवं मानव जाति की कल्याण की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं का सामूहिक पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र शर्मा , प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, बीरो लाला, जितेंद्र केमिस्ट , गुरु चेतन शर्मा, बृज बिहारी कौशिक , जगदीश कश्यप पुजारी जी, राजेश शर्मा , आकाश दीक्षित निधीश राज, पारस शर्मा , मंजू शर्मा , भावना शर्मा , वीना मलिक , शालू विकास , वैष्णवी शर्मा, तान्या खुशी गुप्ता,विनय शर्मा, राकेश यादव, रामू सक्सेना, महेश गुप्ता, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-