Visitors have accessed this post 113 times.
सिकंदराराऊ । वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच तहसील सिकंदराराऊ की एक बैठक अधिवक्ता कक्ष में युवराज सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता तथा देवेंद्र दीक्षित शूल के संचालन में संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाथरस जनपद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता मिलने का अधिकार है। उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निवारण हेतु तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकरण गठित किए गए हैं । वरिष्ठ नागरिक अपनी संतान एवं अन्य द्वारा उत्पीड़ित करने पर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।पहले समझौते का प्रयास किया जाएगा उसके लिए सुलह अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। समझौता न होने पर उप जिलाधिकारी उत्पीड़न कर्ता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर सकते हैं।
बैठक में मंच के समन्वयक ओमप्रकाश गौतम एड, देवदत्त वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, युवराज सिंह एड, सेक्रेटरी सिंह यादव समाजसेवी, गौरी शंकर गुप्ता नोटरी एडवोकेट , नरेश प्रताप सिंह एडवोकेट , इंद्रपाल सिंह यादव एड, अशोक शर्मा एड, मटरू मल पूर्व सभासद, सुनील गुप्ता समाजसेवी , शिव कुमार सक्सेना एड , जनप्रिय गौतम एडवोकेट, ढाल सिंह प्रधान, ओसवीर सिंह एड आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।