Visitors have accessed this post 213 times.

हाथरस : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है हसायन विकासखंड कार्यालय पर डॉक्टर पी के सिंह खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने योग दिवस मनाया नगर पंचायत अध्यक्ष पति ओम प्रकाश यादव ने भी योग दिवस हनुमान बगीची प्रांगण योग दिवस मनाया योग हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है योग हमारे शरीर दिल दिमाग और आत्मा को नियंत्रित रखने में मदद करता है सुबह किया हुआ योग हमारे दिमाग के तनाव को दूर करता है व्यायाम भूख और पाचन को बढ़ाता है योग करने से हम पूरे दिन तरोताजा रहते हैं और ऊर्जा का संचार होता है अगर आप प्रतिदिन योग करते हैं तो आप कई बीमारियों आपसे दूर रहेगी योग हमारे शरीर को एकदम स्वस्थ रखता है।

इनपुट -यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन