Visitors have accessed this post 174 times.
सिकंदराराऊ : लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने और केंद्र में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के उपरांत पुरदिलनगर रोड पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के परिसर में हाथरस लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि और अलीगढ़ लोकसभा से तीसरी बार निर्वाचित हुए सतीश गौतम का प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोंनो सांसदों का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया ।विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के पुत्र डॉ तरुण राणा ने हाथरस और अलीगढ दोनों सांसदों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत। मुकुल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष ने अनूप प्रधान बाल्मीकि को बुके और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिवादन किया।
विधायक बीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि 2022 में मैंने अपना चुनाव सिकंदराराऊ का 8 हजार वोटों से जीता था लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत सिकंदराराऊ विधानसभा से ये जीत आठ हजार से बढ़कर चौबीस हजार हो गयी। मैं इसके लिये उन कार्यकर्ता को कोटि कोटि आभार प्रकट करता हूँ।
लोकसभा हाथरस के नवनिर्वाचित सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा मैं पहले विधायक था और मैंने 7 साल राणा जी के साथ विधानसभा सदन में काम किया। मैं हाथरस लोकसभा से टिकट लेकर यहां चुनाव लड़ने के लिए जब आया तो मैं यहां किसी को जानता नहीं था लेकिन भाजपा के सभी छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं ने, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने, सिकंदराराऊ विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों ने, पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्ष ने, मेरे साथ यहां के चुनाव में जनता का वोट रूपी आशीर्वाद दिलाने के लिए बहुत मेहनत की और जनता के बीच गए। इसी मेहनत का परिणाम यह हुआ कि मैं हाथरस से लोकसभा सांसद चुना गया। इसके लिए मैं जिला अध्यक्ष, विधायक, मंडल अध्यक्षों, जिले के सभी पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ताओं का दिल से बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं और यहां आए हुए सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने अपने संबोधन में कहा की राणा जी और सांसद अनूप प्रधान बहुत ही सरल, सहज एवं इमानदार व्यक्ति हैं और हाथरस और सिकंदराराऊ के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है। सतीश गौतम ने कहा कि अनूप प्रधान मेरे छोटे भाई की तरह हैं और मेरे ही बराबर वाली लोकसभा से यहां सांसद चुनकर आए हैं तो मैं खुद , अनूप प्रधान और सिकंदराराऊ से विधायक वीरेंद्र सिंह राणा आपको विश्वास दिलाते हैं की बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे और भाजपा के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हम आपके लिए आधी रात तैयार हैं।
हाथरस के जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी ने स्वागत कार्यक्रम में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन किया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह , ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुरदिलनगर नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा, रूपेश उपाध्याय जिला, महामंत्री, तरुण राणा, सुरेन्द्र सिंह पुंढीर मंडल प्रभारी, मुकुल गुप्ता मंडल अध्यक्ष सिकंदरा राव, योगेश परमार मंडल अध्यक्ष अगसौली, दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष हसायन, सचिन दीक्षित मंडल अध्यक्ष पुरदिलनगर , मीरा महेश्वरी , आरती त्रिवेदी, शशि वाला वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय , सूरज वार्ष्णेय, नितिन पुंडीर , विशाल राज चौहान, अजय जादौन, लोकेश जादौन, शैलेश राघव, रानू चौहान , जयपाल सिंह चौहान, देवेंद्र राघव, मुकेश चौहान, सुबोध गुप्ता, सोनू परमार, किशनवीर यादव , सुरेश आर्य , बंटी आर्य ,कमल जाखेटिया, अभिषेक वार्ष्णेय, चन्चू वार्ष्णेय, देवेंद्र सविता, संदीप वाल्मीकि, रामदास वाल्मीकि, अनिल जादौन, ललित पुंडीर, शिव प्रताप सिसोदिया, बबलू सिसोदिया ,देवकांत कौशिक, महेश पुंडीर, सुंदरम ठाकुर, प्रिंस ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-