Visitors have accessed this post 188 times.

पुरदिलनगर : कस्बा पुरदिलनगर में मुख्य बाजार स्थित मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित के कैम्प कार्यालय पर नरेन्द्र मोदी जी द्धारा तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया ।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा मोदी ने पिछले 10 वषों में भारत माता का मान विश्व मे बढ़ाया है अगले 5 ऐतहासिक कार्य कर भारत को तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाना है ।
इस अवसर पर सचिन दीक्षित, सुरेश चन्द्र आर्य, संतोष पथौर, संजय दुबे, सचिन जाखेटिया, अनिल माहेश्वरी, गौरब सोनी, विजय शर्मा, चोब सिंह वर्मा, भगवान स्वरुप भारद्वाज, आनन्द गोला, हरप्रसाद बघेल, शशि भारद्वाज, मोहन कुशवाह, सौरभ यादव, मोहन लाल वघेल,रऋषि कांत सभासद, पंकज दिवाकर सभासद, हरीश गोयल, दिनेश सोनी, सुनहरी लाल कुशवाह, अमित सोनी, पंकज माहेश्वरी, निखिल सोनी, ललित शर्मा, विष्णु शर्मा, आकाश माहेश्वरी, अर्चित माहेश्वरी, विष्णु दीक्षित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

INPUT – PUSHPKANT SHARMA

यह भी देखें:-