Visitors have accessed this post 173 times.
सिकन्दराराऊ : गाँव जरेरा स्थित मंदिर से निकाली गई भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय का ब्राह्मण समाज के लोगों ने ढेर सारी फूल माला पहना कर एवं भगवान की तस्वीर भेंट कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया । जरेरा से नगला वीर सहाय, सराय, भेंकुरी आदि गाँवों से गुजरने वाली इस शोभायात्रा का भाजपा नेता ने फीता काटकर एवं भगवान परशुराम एवं फरसा का पूजन कर विधिवत उदघाटन किया। यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवाओं में काफ़ी उत्साह एवं जोश देखने को मिला
। इस दौरान चिराग उपाध्याय ने विप्र समाज को सम्बोधित करते हुए नेकराम शर्मा एवं अपने पिता रामवीर उपाध्याय को याद करते हुए खुद को जनता का सेवक बताया ।
इस दौरान विनोद शर्मा पूर्व प्रधान , राजू पण्डित, गौरव पचौरी, अजय पण्डित, मोहित शर्मा , विनीत कौशिक , आकाश दीक्षित , दुर्गेश पचौरी , कन्हैया पचौरी, देव शर्मा , विकास पाठक, रानू पण्डित, सेंकी पाठक आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-