Visitors have accessed this post 142 times.

हाथरस : अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में श्री कैला फार्म्स में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू एवं अनूप अग्रवाल उदय ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के प्रयासरत मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एन आर आई निवेश प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार श्री नन्द गोपाल नन्दी जी रहे। ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू ने मंत्री का चांदी का मुकुट पटका पुष्पहार छवि चित्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों में सदर विधायक अंजुला माहौर विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राना जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी आदि का पटका पुष्प गुच्छ माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी आशीष बंसल ने की एवं संचालन डॉ. उपेन्द्र झा ने किया। लोकसभा प्रत्याशी अनूप वाल्मिकी के समर्थन में हुए विशाल व्यापारी सम्मेलन में केबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर गरजते हुए कहा कि पिछली सरकारे व्यापारियों से चौथ वसूली कराती थी, व्यापारियों के सौदे हुआ करते थे व्यापारियों पर मेले मठ के नाम पर चंदा उघाई की तलवार चलाई जाती थी। पिछली सरकारों में व्यापारियों के अपहरण किए जाते थे जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से व्यापारी वर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। पहले व्यापारी से उघाई की जाती थी परंतु आज व्यापारी अपने व्यापार की उघाई बिना किसी भय के कर रहा है। व्यापारियों को सुरक्षा देने वाली मोदी सरकार को अबकी बार 400 पार कराके केंद्र में पहुंचाने का काम करना है। पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलाया। लोकसभा प्रत्याशी अनूप वाल्मिकी सदर विधायक अंजुला माहौर विधायक वीरेन्द्र सिंह राना जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान व्यापारी रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले श्याम सुन्दर अग्रवाल रामबाबू अग्रवाल अनिल वार्ष्णेय तेल वाले विजय वार्ष्णेय सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले दीपक बूटिया मेटल कारोबारी एल पी बंटी अग्रवाल राकेश शर्मा देवेन्द्र शर्मा मिठाई वाले देवेन्द्र मोहता सहित जिले के कई बड़े व्यापारी मौजूद रहे।