Visitors have accessed this post 603 times.
हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान ने हाल ही में सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए एक आर्थिक रूप से वंचित कन्या की शादी मे तमना गढ़ी हाथरस निवासी की शादी मे मदद के लिए हाथ बढ़ाये है। निस्वार्थ सेवा संस्थान अपने परोपकारी प्रयासों के लिए प्रसिद्ध संगठन ने यह सुनिश्चित किया कि लड़की का विवाह समारोह गरिमा और शालीनता के साथ आयोजित किया जाए। निस्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से 1 बेड (गद्दा तकिया सहित),2 बेडशीट ,1 गोदरेज अलमारी डबल डोर , 2 साड़ी , 2 आर्टिफिशियल सेट, 1 कैसरोल का सेट (3 पीस वाला) , 1 बॉटल 2 लीटर के साथ साथ बिटिया के रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान वहां तक पहुंचाया गया । अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया की हमारा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी वित्तीय परिस्थितियों की परवाह किए बिना, सम्मान और खुशी के साथ जश्न मनाने का हकदार है। साथ ही लड़की के पिताजी को एक अंगोछा उड़ाकर और अपने निस्वार्थ सेवा संस्थान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । चूँकि संगठन जरूरतमंद लोगों को सशक्त बनाने और उनकी सहायता करने के अपने मिशन को जारी रखता है, यह बड़े पैमाने पर समुदाय के लिए आशा और प्रेरणा का प्रतीक बना हुआ है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, निष्कर्ष गर्ग , तरुण राघव ,कनज सारस्वत, संतोश कुमार आदि मौजूद रहे।