Visitors have accessed this post 197 times.

सात चिरंजीवियों में से एक भगवान शिव के 11 वें अवतार के रूप में अवतरित एवं भगवान श्री राम के अनन्य सेवक पवन पुत्र हनुमान की जन्म जयंती चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को मनायी जाती है। मान्यता है कि भगवान विष्णु के 7 वें अवतार यानि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म पृथ्वीलोक पर असुरों के संहार के लिए मानव रूप में हुआ था परन्तु भगवान शिव ने राम जी की सहायता के लिए स्वयं हनुमान जी के रूप में जन्म लेकर रामजी की सहायता की। हनुमान जयंती के विषय में यह जानकारी देते हुए वैदिक ज्योतिष संस्थान के स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि इस बार चैत्र माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल यानि कल प्रातः 03:25 मिनट से शुरू हो रही है,जो कि परसों प्रातः 05:18 मिनट तक रहेगी,अतः हनुमान जयन्ती का पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि कलयुग में चिरंजीवी देव के रूप में विख्यात भगवान श्री हनुमान का जन्म अंजनी और पवन पुत्र के रूप में हुआ,बल बुद्धि और विद्या के अधिष्ठात्र देवता के रूप में हनुमान जी की पूजा की जाती है।हनुमान जयंती के दिन बजरंगबलि की पूजा एवं आराधना से शारीरिक,मानसिक शांति एवं समस्त कष्टो का विनाश होता है। और इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सामान्यतः हनुमान जी की पूजा विधि विधान से सभी लोग परिचित हैं वहीं यदि राशि के हिसाब से पवन पुत्र की आराधना की जाए तो अत्यंत लाभकारी रहेगा। मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन बालकांड का पाठ कर कन्या पूजन करना चाहिए,वृषभ राशि के जातक ॐ नमो हनुमंत नमः मंत्र का जाप 108 बार करें। मिथुन राशि के जातक हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का विधिवत पाठ करें और हनुमान जी के सामने घी के 11 दीपक जलाएं,कर्क राशि के जातक इस विशेष दिन पर श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करें,सिंह राशि के लोग हनुमान जयंती के दिन हनुमान अष्टक स्तोत्र का पाठ करें वहीं कन्या राशि वाले इस दिन सुंदरकांड का पाठ करें और गाय को हरी घास का दान करें तुला राशि के जातक हनुमान जयंती पर बजरंग बाण का पाठ करें, वृश्चिक राशि के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें और बंदरों को चने खिलाएं धनु राशि के जातक हनुमान जयंती पर हनुमान कवच का पाठ करें,मकर राशि के लोग श्री राम मंत्र का108 बार जाप करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग अर्पित करें, कुंभ राशि के जातक सुंदरकांड का विधिवत पाठ करें मीन राशि के जातक हनुमान जयंती पर अयोध्या कांड का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को भोजन अथवा वस्त्र का दान करें।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-