Visitors have accessed this post 153 times.
सिकंदराराऊ। भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में बार एसोसिएशन सिकंदरा राव द्वारा अधिवक्ता कक्ष में नव वर्ष का उत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष श्री वीरपाल सिंह यादव ने की वहीं संचालन देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया।
अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये कि भारत की जलवायु के अनुसार चैत्र प्रतिपदा को ही नव वर्ष मानना सही है । इस समय प्रकृति नव किसलय एवं पुष्पों से सुसज्जित होकर वातावरण में सुगंधि फैलाती है वहीं मौसम की दृष्टि से यह संधिकाल होता है इसलिए 9 दिन व्रत रहकर पूजा पाठ कर विश्व मंगल की कामनाएं की जाती हैं जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है। नया अन्न आता है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए।
इस अवसर पर बार के सचिव प्रमोद कुमार बघेल, उपाध्यक्ष बृजेश यादव , नरेश प्रताप सिंह , अवनीश शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह यादव , हुकम सिंह बघेल ,मनीष कुलश्रेष्ठ , नरेंद्र शर्मा ,विपिन कुमार सिंह, महेश अंजना ,अशोक शर्मा, सलीम कुरैशी, मुरारी लाल शर्मा ,श्याम यादव ,महेंद्र पाल सागर, रेशम पाल बघेल, कुमरपाल बघेल, भगवान सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये वहीं प्रेम सिंह यादव, देवेंद्र शूल , रंजीत पौरुष, सुखबीर सिंह यादव व हरप्रसाद बधेल आदि ने काव्य पाठ किया । अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी