Visitors have accessed this post 182 times.
सासनी : भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण उत्सव पर भ्रमण पर निकले रथ की बस स्टैंड पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा अगवानी की गई।
तत्पश्चात गांधी चौक पर भगवान
महावीर स्वामी का पूरे विधि विधान के साथ शांति धारा व अभिषेक किया गया।
मंगलवार को भ्रमण पर निकली
भगवान महावीर स्वामी की अहिंसा रथ यात्रा प्रातः स्थानीय बस स्टैंड पर
पहुंची। जहां पहले से ही जैन समाज के स्त्री पुरुष पीत वस्त्रों में
मौजूद थे। भगवान महावीर के जय घोष और पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ रथ पर विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की जैन समाज के लोगों द्वारा भव्य आरती की गई। उसके बाद ढोल बाजों के साथ भ्रमण पर निकला
अहिंसा रथ बस स्टैंड से कमला बाजार होता हुआ गांधी चौक पहुंचा।
जहां जैन समाज के लोगों द्वारा
पूरे विधि विधान एवं श्रद्धा भक्ति के साथ रथ में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का शांति धारा और अभिषेक किया गया। इस अवसर पर महिलाएं केसरिया साड़ी और पुरुष वर्ग धोती दुपट्टे में इस आयोजन में शामिल हुए। सासनी में इस तरह का जैन समाज द्वारा आयोजित यह पहला आयोजन था। जिसमें जैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
अंजय जैन,अतुल जैन, श्याम सुंदर जैन, राजेंद्र जैन, बबली जैन, डा० दीपक जैन, शोभित जैन, पंकज जैन शैलेंद्र जैन, विपुल लुहाड़िया, यश लुहाड़िया, वीरेन्द्र जैन, विपिन जैन, विनोद कुमार जैन अंबुज जैन, अक्षत जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, निर्भय जैन, राहुल जैन, अंकित जैन, अंकुर जैन मनोज जैन, सर्वेश जैन, गौरव जैन, विनय जैन, तरुण जैन, शैलेश जैन, कुलदीप जैन, दिनेश जैन, सुनीता जैन, तनु जैन, अंजू जैन, शिल्पी जैन,कुसुम जैन, राजकुमारी जैन, वैशाली जैन, मधु जैन, बीनू जैन, ममता जैन, सुरभि जैन, पलक जैन,सपना जैन, संजू जैन, सरिता जैन, रानू जैन, संध्या जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सहयोग रहा।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-