Visitors have accessed this post 171 times.
हाथरस : दिनांक 12 मार्च 2024 को देश के यशस्वी, तेजस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा रेलवे के 85 हजार करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर संसदीय क्षेत्र हाथरस में एक कार्यक्रम हाथरस जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर रखा गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सिकंदराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुडडू , प्रभा सिंह सहित, प्रमोद मदनाबत, सतेंद्र सिंह,राज पाल सिंह, हरीश सैंगर, भूपेंद्र कौशिक,महेश वर्मा, अन्य भाजपाईयों के द्वारा वर्चुअल शिलान्यास व हाथरस में एक जिला एक उत्पाद के उद्घाटन को देखा गया। यंहा पर रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन के प्लेटफार्म पर एक स्टेशन एक उत्पाद हींग की स्टाल खुल गई है। इसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि भारत के करोड़ों लोगों के रसोई की महक और भारतीय व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने वाली हींग को अब विश्व स्तर पर पहचान के साथ साथ यूपी सरकार ने हाथरस के हींग को ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना में शामिल किया था। अकेले हाथरस जिले में 15 हजार से अधिक लोग सीधे इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। यहां की हींग की क्वालिटी और शुद्धता के चर्चे पूरी दुनिया में है। अब हाथरस में हींग के कारोबार को रफ्तार मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेल का आधुनिकीकरण 85 हजार करोड़ की लागत से अधिक रेल परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा वर्चुअल शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण दस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री की सोच थी कि एक जिला और एक उत्पाद का प्रचार होना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने रेल मंत्री से वार्ता के बाद एक स्टेशन एक उत्पाद योजना तैयार की, जो आज साकार हो गई । इस योजना के तहत स्टेशन पर क्षेत्रीय उत्पाद सस्ती दरों पर मिल सकेंगे। रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है। रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का सबसे अधिक निर्माण हो रहा है। इनके बनने से यातायात सुगम हो रहा है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-