Visitors have accessed this post 138 times.
श्रीमती अर्चना वर्मा जिलाधिकारी हाथरस महोदया द्वारा पोषण पखवाड़ा के शुभारम्भ के अवसर पर कैम्प कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर पोषण पखवाडा से सम्बन्धित प्रचार एवं जनजागरुकता फैलायेगा । इस वर्ष 09 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक मनाये जा रहे पोषण पखवाडा की तीन मुख्य थीम के माध्यम से बच्चों और महिलाओ के पोषण स्तर मे सुधार हेतू सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार जन आन्दोलन और सामुदायिक गतिविधि का आयोजन किया जायेगा। इस हेतू पोषण पखवाडा प्रत्येक वर्ष माह मार्च मे आयेजित किया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पोषण पखवाडा हेतू निम्न तीन मुख्य थीम निर्धारित की गयी है
1. पोषण भी पढ़ाई भी (9 से 13 मार्च 2024।
2. पोषण के दृष्टिगत जनजाती पारंपरिक और क्षेत्रीय आहार पद्धतियों के उपभोग केन्द्रित संवेदिकरण (14 से 18 मार्च 2024)।
3. गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चों का आहार । (19 से 23 मार्च 2024)
इस दौरान आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उक्त उद्वेश्यो का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा के
शुभारम्भ के अवसर पर सुश्री सीमा मौर्य जिला प्रोबेशन अधिकारी, धीरेन्द्र उपाध्याय जिला क्रार्यक्रम अधिकारी , एवं श्री के.के. सारस्वत, श्री वरुण कुमार अग्निहोत्री एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रही।
धीरेन्द्र उपाध्याय|
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-