Visitors have accessed this post 155 times.

सिकंदराराऊ : बाजीदपुर में चल रही श्रीराम कथा के अंतिम दिन कलश वाली कन्याओं को पटका उढाकर बीरेश शर्मा, महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसीली,नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक द्वारा सम्मानित किया गया ।
सरस श्रीराम कथावाचक स्वामी बृजेश शास्त्री ने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन करते हुऐ कहा कि भगवान राम को खुशी देखने में है, वास्तव में भगवान कुछ नहीं चाहते,वह तो स्वयं ही साध्य भी है,साधन भी।भगवान श्री राम की लीलाओं के द्वारा हम सबको सामाजिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है । श्रीराम ने हमें अर्थनीति, राजनीति व धर्मनीति का जो पाठ पढ़ाया वह अनुकरणीय है । सभी भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया । इस अवसर पर सभी कलश वाली कन्याओं एवं सन्तों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर अवधेश कुमार शर्मा, बीरेश शर्मा, नागेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सहकारी समिति जिरौली कलां , रिंकू यादव, धीरेन्द्र सिंह, आशीष पण्डित आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-