Visitors have accessed this post 135 times.

हाथरस : सासनी कोतवाली चौराहा स्थित ओम शिव भवन में सन्त गाडगे जी महाराज की 148वीं जयन्ती रजक सुधार महासभा के बैनर तले पूरे धूमधाम से मनाई गई। जिसमें हाथरस नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सन्त गाडगे जी महाराज के छविचिन्ह पर माल्यापर्ण कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजक सुधार महासभा के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पंजाबी लाल दिवाकर द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश चन्द्र भारती तथा डाॅ0 राधेश्याम रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद हाथरस के अलावा जनपद अलीगढ़ के भी रजक समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्वेता चैाधरी ने कहा कि सन्त गाडगे जी महाराज की जो विचारधारा थी वो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि चाहें भूखे रहे लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ायें बाल शिक्षा, महिला उत्थान पर उन्होंने विशेष बल दिया उन्होंने सबसे पहले स्वच्छता अभियान की शुरूआत की वह जहाॅ भी जाते थे सबसे पहले सफाई व्यवस्था देखते और पूरा देश उनके दिखये गये मार्ग पर चल रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगो में कार्यक्रम संयोजक इंजी अशोक कुमार दिवाकर,डॉ० चंद्रकांता माथुर,राम नरायण काके, श्री ज्वाला प्रसाद, श्री रामप्रसाद (ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजक सुधार महासभा), श्री महेन्द्र सिंह फौजी, श्री डॅूगर सिंह फौजी, श्री वीरी सिंह भारती, श्री बाबू लाल, राम खिलाडी, श्रीपाल सिंह, श्रीरामवीर सिंह दिवाकर , श्री सूरजपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीराम सिंह विजयगढ पूर्व चेयरमैन, श्रीमहावीर सिंह प्रधान विर्रा, श्री महेश जोगिया, श्री रमेश भारती पूर्व सभासद, श्री वीरपाल सिंह गोंडा, डाॅ0 सन्तोष, श्री संयज कुमार दिवाकर जिला पंचायत सदस्य, श्री सुशील प्रभाकर आदि लोग उपस्थित रहें।