Visitors have accessed this post 325 times.

सिकंदराराऊ : भारतीय जनता पार्टी के अगसौली मण्डल अध्यक्ष योगेश परमार को उनके आवास नगला सरदार कचौरा में पटका डालकर सम्मानित किया गया।
योगेश परमार नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष भाजपा अगसौली ने गांव चलो अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा की । बूथों पर गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रवास कार्यक्रम के लिए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को लगाया गया। पार्टी में सर्वसमाज के लोगों को साथ लाकर कार्य कर रही है। भाजपा नेता महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली ने बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख से संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा कर विचार विमर्श किया एवं आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया।
स्वागत करने वालों में महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली, रिंकू यादव, डॉ राहुल कुमार, अखिलेश यादव शास्त्री आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-