Visitors have accessed this post 210 times.
हाथरस : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन संवाद कार्यक्रम मन की बात को कार्यकर्ताओं व अपने समथकों के साथ सुना। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि अक्टूबर 2014 से शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिन प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना हैं दूरदर्शन से लेकर रेडियों तक प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम देश की लगभग 90 प्रतिशत आवादी के साथ सीधा संवाद स्थापित करता है। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि इस साल का यह पहला मन की बात कार्यक्रम था जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वारे में अपने अनुभवों केा साँझा किया साथ ही उन्होंने देश में आयुर्वेद और हर्बल मेडीशन के बारे में तथा भारत में बढते मतदान प्रतिशत आदि विन्दुओं पर अपने बिचार साँझा किये इस अवसर पर उपस्थित लोगो में दिनेश सभासद वार्ड न0 1, डाॅ0 सतीश सिंह, मुकेश कुमार, मुरारी लाल, मान सिंह, संजय मोहर, महेश चन्द्र पूर्व सभासद, महीपाल, विपुल गौड़, मिलन अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थि रहें।