Visitors have accessed this post 156 times.

सिकंदराराऊ। भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन जे पी ट्रेडर्स जीटी रोड पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित कुमार सभासद ने की तथा संचालन कवि पंकज पण्डा ने किया।

मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी का देश के लिए त्याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, एक बार नेता जी ने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है।
विशिष्ट अतिथि आनंद वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको उच्च विचारों के साथ जीना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शायर आतिश सोलंकी की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हुए कविताएँ सुनायी।
कासगंज से पधारे शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा
आजादी के लिए किया अथक प्रयास
नेताजी सुभाष वो है नेताजी सुभाष।
कवि अवशेष विमल ने पढ़ा
धमनियों में राष्ट्र प्रेम जो उतार दे
आज देश को वही सुभाष चाहिए
हास्य कवि पंकज पण्डा ने पढ़ा-
आजादी अनमोल मिली है बड़े जतन से।
पंकज उन्हें प्रणाम उन्हें है प्यार वतन से।।
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
जिंदगी में सदा मुस्कराते रहो।
दीप आशाओं के नित जलाते रहो।।
कवि रंजीत पौरुष ने पढ़ा-
हिंदुस्तान में रहने वाला असली हिंदुस्तानी हो।
जीना तो उसका जीना है जिसकी अमर कहानी हो।।
कवि धीरू वर्मा ने सुनाया-
नेताजी को नमन हजार
देशभक्ति के हैं अवतार
मुरसान के कवि विमल कुमार विमल ने पढ़ा
जो अंग्रजों को दे सकते थे धोस
वही है सुभाष चन्द्र बोस
कार्यक्रम में इमरान खान पूर्व सभासद, शीलू कुमार, मोहित कुमार कश्यप, रिंकू यादव, श्रीनिवास यादव मुनीम , डॉ राहुल कुमार, अखिलेश शास्त्री, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, विट्टू कुमार, श्रीचन्द्र, फहीम अंसारी सभासद, जुनैद खान, देवा बघेल, हुकुम सिंह, अखिलेश कुमार, आकिब उपस्थित रहे।