Visitors have accessed this post 177 times.

अलीगढ। शिव भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस बार भी नववर्ष के उपलक्ष्य में सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर पर तेरहवाँ विशाल रुद्राभिषेक,शिव विवाह,भजन संध्या एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।

शहर के खैर रोड हरिदासपुर स्थित खेरेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार प्रातः 10 बजे से वैदिक ज्योतिष के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, ओम वेदपाठी आदि आचार्यो भारतीय जनता पार्टी अलीगढ के महानगर अध्यक्ष श्रीमान राजीव कुमार जी एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा भगवान शिव परिवार का दूध, दही, घी, शहद, बूरा, पंचामृत आदि से रुद्राभिषेक करवाया और गुलाबजल एवं गन्ने के रस से स्नान करवाकर वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ पूजन अर्चन करवाया।
पूजा के दौरान स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति अत्यंत प्राचीन है और हमारी परंपरा के अनुसार मर्यादा और सम्मान को विशेष महत्त्व दिया गया है, जहाँ स्वयं भगवान श्री राम ने मर्यादा में रहकर अपने जीवन का निर्वहन किया। उन्होंने बताया कि आजकल आधुनिकता हमारी भारतीय सभ्यता पर हावी होती जा रही है जिसके परिणामस्वरुप अनेकों कुरीतियों नें जन्म लिया है। आज की आधुनिकता में नववर्ष को मनाने के लिए लोग मदिरा पान करने, होटल, क्लब आदि में जाते हैं वहीं प्राचीन समय में हवन,यज्ञ,पूजा एवं अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद से नववर्ष का प्रारंभ करते थे, जिससे आने वाली पीढ़ी में भी सद्भाव की भावना जाग्रत होती थी।आने वाले समय को संस्कारी पीढ़ी के रूप में जन्म देने के लिए अभिभावकों को स्वयं मर्यादित रहकर अपने बुजुर्गों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक होगा।
रुद्राभिषेक के उपरांत धार्मिक संत पूज्य स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज,शहर के महापौर श्रीमान प्रशांत सिंघल जी, शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा जी,एवं कोल विधायक श्रीमान अनिल पाराशर जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जुलन कर भजन संध्या का शुभारंभ किया जिसमें शहर की प्रसिद्ध राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक दिनेश पंडित एवं अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिससे समूचा जन सैलाब थिरकने को मजबूर हो उठा,भजन संध्या में मौजूद राधा कृष्ण की झांकियों ने मंदिर परिसर में उपस्थित सभी भक्तों को भावविभोर किया।भजन संध्या कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें मनीष बूल,कमल अग्रवाल,पंकज धीरज, अजय अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सतेंद्र गर्ग, ललित गुप्ता, विनोद अग्रवाल, गणेश विशाल अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, सुमित वार्ष्णेय, हरिबाबू सिंघल, विनीत गर्ग, मुरली, पियूष अग्रवाल, अमित सिंघल, कपिल गर्ग, मृदुल अग्रवाल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

इनपुट: विनय चतुर्वेदी