Visitors have accessed this post 256 times.
पुरदिल नगर : ससरचार्ज पर चल रही छूट को लेकर बिजली घर पर कैंप का आयोजन उपखण्ड अधिकारी शुभम सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें कैंप के दौरान लगभग पन्द्रह उपभोक्ताओं के बिल सही किए गए। इस दौरान करीब तीन लाख रुपए की धनराशि उपभोक्ताओं से जमा कराई गई।
कैंप में उपखंड अधिकारी शुभम सिंह, अवर अभियंता अमित गुप्ता , ललित पचौरी आदि उपस्थित रहे।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें:-