Visitors have accessed this post 289 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में रेजांगला शौर्य दिवस काव्य गोष्ठी व सैनिक सम्मान मास्टर एजूकेशन सेंटर अगसौली चौराहा पर मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता रामखिलाडी यादव पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संचालन रिंकू यादव ने किया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् साहित्यकार विश्राम सिंह यादव व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश सचिव महेश यादव संघर्षी, पूर्व प्रदेश सचिव हरपाल सिंह यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 नवम्बर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लेह लद्धाख के रेजांगला चौकी पर चीन के 3000 से अधिक सैनिकों और भारत के 13 कुमायूँ रेजिमेंट के चार्ली कम्पनी के 120 सैनिकों के बीच आमने सामने का विश्व विख्यात युद्ध हुआ था। भारत की तरफ से लड़ रहे सभी 120 सिपाही यादव जाति के थे, रात भर चले इस युद्ध में भारत के वीर अहीरों ने चीन के 1400 से अधिक सैनिकों को मार गिराया था व बाकी बचे चीनी सैनिक जान बचाकर भाग खड़े हुए, लेकिन इस युद्ध में हमारे 114 वीर अहीर भी शहीद हो गए थे एवं 6 जवान लापता हो गए। भारत के 120 अहीर जवानों ने सीमित गोला बारूद के बाद भी बड़ी बहादुरी से चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए, रेजांगला पोस्ट पर तिरंगा लहरा दिया ।
गोष्ठी का प्रारम्भ अवनीश यादव की सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद हास्यकवि पंकज पण्डा ने सुनाया –
प्यार वतन से था जिन्हें, गए जान तक बार।
मरते दम तक जो लड़े, उनको नमन हजार।
शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा
आज के दिन चीनी सेना पर पडे भारती भारी
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा
चमन को सींचने वाले चमन नीलाम ना कर दें
हमें डर है वतन वाले वतन नीलाम ना कर दें
अवनीश यादव ने ओज स्वर में पढ़ा –
जान वतन लुटाने वाले शहीदों को है नमन हमारा।
युगों युगों तक याद करेगा तुम्हें शहीदो वतन हमारा।।
अवशेष कुमार विमल ने पढ़ा –
शहीदों की मिट्टी को सौ सौ नमन है।
ये ऊँचा तिरंगा ही जिनका कफ़न है।।
शायर शिवम कुमार आज़ाद ने शेर पढ़ा –
धर्म उनका है क्या हमको बतलाइए
रात दिन जो लड़े सरहदों के लिए।
कवि धीरु वर्मा ने पढ़ा
रंजागला के शहीदों को याद कर रहे हम
समारोह में लटूरी सिंह पूर्व सैनिक, अम्बरीष यादव,सुधीर यादव, अवनीश यादव, सत्यवीर यादव एडवोकेट, मृदुल यादव एडवोकेट, जितेन्द्र यादव एडवोकेट,अमर सिंह यादव,रुम सिंह यादव, वीरपाल सिंह यादव, श्रीनिवास यादव, संदीप यादव, डॉ अवधेश कुमार,हरेन्द्र यादव, सुनहरी लाल यादव प्रधान अगसौली,गौरव यादव अध्यक्ष सहकारी समिति लिमिटेड अगसौली, बीरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-