Visitors have accessed this post 249 times.
सिकंदराराऊ : निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने हेतु आज संविलियन विद्यालय करारमई, विकास खंड हसायन के प्रांगण में ग्राम शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत जायसवाल द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
बैठक में उपस्थित जन समुदाय से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं यथा निपुण भारत मिशन, कायाकल्प आधारभूत अवस्थापना, डीबीटी, दीक्षा एप इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय में निपुण लक्ष्य प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा नवोदय, विद्या ज्ञान, आय आधारित योग्यता परीक्षा, इंस्पायर अवार्ड आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार एवं सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश, शिक्षामित्र राधा राघव आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :