Visitors have accessed this post 318 times.

हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता करा रहे भाजपा युवा नेता राष्ट्रीय जाट एकता संगठन व राष्ट्रीय गेम्स एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष संयोजक देव चौधरी (देवा पहलवान ) द्वारा ऐतिहासिक कबड्डी कराई गई जिसमें पार्टिसिपेट करने आई टीम अन्य राज्यों से हरियाणा राजस्थान दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश लगभग लगभग 65 टीमों ने प्रतिभागिता की जिसमें प्रथम स्थान पर सतेंद्र राणा द्वितीय स्थान पर देवा असरोई तृतीय स्थान पर अनूप दिल्ली रहे प्रथम पुरस्कार 81 000 द्वितीय पुरस्कार 51 000 तृतीय पुरस्कार 31000 दिए गए वह संयोजन देव चौधरी देवा पहलवान द्वारा अन्य राज्यों से आई हुई सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार 5100 सौ 5100 सौ रूपए देकर सम्मानित किया गया कबड्डी संयोजक देव चौधरी देवा पहलवान व उनके सहयोगी टीम मनोज चौधरी बबलू फोजदार किशोर पप्पी प्रधान कृष्णा चौधरी छोटू राणा शर्मा मुकेश कुमार महावीर सिंह मनमोहन शर्मा का कहना है कि इसी तरह खेलों को समय-समय पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे युवा शक्ति को जुनून व खेलों के प्रति एक आत्म विश्वास पैदा हो जिससे अंतरराष्ट्रीय खेलों तक पहुंचने की एक उम्मीद पैदा हो सके ।